उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में सेंध, नशे में धुत मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने कार से गेट को किया क्षतिग्रस्त

आगरा में खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा में चूका का मामला सामने आया है. नशे में धुत एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने गेट में कार भिड़ा दी. एअरफोर्स जवानों ने आरोपी ऑफिसर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

etv  bharat
आगरा एयरफोर्स स्टेशन की गेट से भिड़ा कार

By

Published : Jan 6, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 9:33 PM IST

डीसीपी नगर आगरा विकास कुमार ने घटना की जानकारी दी.

आगराःजिले में बुधवार को मर्चेंट नेवी के एक ऑफिसर ने एयरफोर्स की सुरक्षा में सेंध लगा दी. नशे में धुत मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने अपने एक दूसरे शख्श की कार को लेकर फरार हो गया और खेरिया एयरफोर्स स्टेशन में घुसाने के लिए बढ़ा रहा था कि गेट से जा टकराया. इससे एअरफोर्स का गेट और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए. एअरफोर्स के जवानों ने ऑफिसर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि राम सिंह मर्चेंट नेवी में कर्मचारी है. जो 11 दिसंबर से 3 जनवरी तक पथौली क्षेत्र स्थित एक एकेडमी में ट्रेनिंग करने के लिए आया था. आरोपी राम सिंह जालंधर का रहने वाला है. राम सिंह ने बुधवार को शराब का सेवन कर रखा था. इस दौरान वह थाना शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर निवासी अभिषेक मिश्रा कि कार को लेकर फरार हो गया और एयरफोर्स के गेट में टक्कर मार दी.

कार के मालिक अभिषेक मिश्रा एयरफोर्स स्टेशन के पास बाजार में कार से चाट खाने आए थे. इस दौरान उन्होंने चाबी कार में ही लगी छोड़ दी. जिसे मर्चेंट नेवी ऑफिसर राम सिंह ले भागा. कार मालिक अभिषेक मिश्रा ने राम सिंह का पीछा भी किया. इस दौरान नशे में कार लेकर भागा राम सिंह कार को नियंत्रित नहीं कर सका और खेरिया एयरफोर्स के सुरक्षात्मक घेरे में मौजूद गेट से भिड़ा दिया. गेट में टक्कर लगते ही एयर फोर्स स्टेशन के गेट पर तैनात जवानों ने राम सिंह को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद थाना शाहगंज पुलिस को सौंप दिया गया है. कार मालिक ने आरोपी राम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले में राम सिंह से पूछताछ में जुटी हैं.

गौरलतब है कि खेरिया एयरपोर्ट स्टेशन के गेट में कार लेकर घुसने की खबर आग की तरह फैल गई. आगरा पुलिस समेत एयरफोर्स जवान आंतकवादी इनपुट मान सतर्कता से जांच में जुट गए. आरोपी राम सिंह से कई घंटे की पूछताछ के बाद एयरफोर्स जवानों ने आरोपी मर्चेंट नेवी ऑफिसर को थाना शाहगंज पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी

Last Updated : Jan 6, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details