आगराः आध्यात्म, साहित्य, खेल, अभिनय, फिल्म निर्माण, नृत्य और संगीत सहित 12 विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर बृज की कीर्ति पताका फहरा चुके बृज भूमि से जुड़े सितारों का समागम 05 अप्रैल को होटल क्लार्क शिराज में सम्पन्न होगा. इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ब्रज रत्न अवार्ड के पांचवे संस्करण समारोह का आयोजन किया जाएगा. ब्रज रत्न अवार्ड समारोह में विश्वविख्यात मां साध्वी ऋतम्भरा को ब्रज श्री सम्मान से विभूषित किया जाएगा.
समारोह में सम्मानित की जानी वाली विभूतियों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की गई. ब्रज रत्न की ट्रॉफी का अनावरण इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, ब्रज रत्न अवार्ड आयोजन समिति के चेयरमैन किशोर खन्ना और एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन और डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह, अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, प्रकाश जनरेटर के निदेशक राजेश गर्ग, अहिंसा ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी रोहित जैन, एपीएस ग्रुप की निदेशक डॉ. आंचल शर्मा, होटल क्लार्क शिराज के जीएम अमूल्य कक्कड़ ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि होंगी महामहिम राज्यपाल
होटल क्लार्क शिराज में 05 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे ब्रज रत्न अवार्ड 2020 के मौके पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस अवॉर्ड के लिए ब्रज क्षेत्र की 56 हस्तियों का नॉमिनेशन किया गया था. उनके चयन में पारदर्शिता के लिए मेंबर ऑफ जूरी का गठन किया गया था. जूरी मेंबर्स द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर अवार्ड पाने वाले के नामों चयन किया गया है.