उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में बिक रहा 25 हजार रुपये किलो दाम का गोल्डन घेवर, स्वाद के साथ आपको मिलेगा ये लाभ - raksha bandhan festival

आगरा में ब्रज रसायनम स्वीट्स ने स्पेशल गोल्डन घेवर तैयार किया हैं, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये प्रति किलो हैं.

etv bharat
25 हजार रुपये किलो दाम का गोल्डन घेव

By

Published : Jul 30, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 10:36 AM IST

आगरा: जनपद में रक्षा बंधन त्योहार की तैयारियां जोरो पर हैं. दुकानों पर राखियों के साथ घेवर मिठाई बनने लगी हैं. इसी क्रम में ब्रज रसायनम स्वीट्स ने स्पेशल गोल्डन घेवर तैयार किया हैं, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए प्रति किलो हैं. इस घेवर को लेनें के लिए दुकान पर ग्राहकों का हुजूम उमड़ रहा हैं.

25 हजार रुपये प्रति किलो बिक रहा गोल्डन घेवर
आगामी रक्षा बंधन त्योहार को लेकर ताजनगरी के बाजारों में रौनक छाई हुई हैं. बहने अपने भाइयों के लिए एंटीक राखियां और मिठाइयां खरीद रही हैं. बहनों की इसी स्पेशल मांग को लेकर ब्रज रसायनम स्वीट्स के मालिक ने इस बार गोल्डन घेवर तैयार किया हैं. इसे 24 कैरट सोने के वर्क से तैयार किया गया हैं, जो बाजार में 25 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत से बिक रहा हैं. लोग इस स्पेशल गोल्डन घेवर को हाथों-हाथ ले रहे हैं. ब्रज रसायनम स्वीट्स के मालिक तुषार गुप्ता के अनुसार उन्हें गोल्डन घेवर के बम्पर आर्डर मिल रहे हैं. ग्राहकों की भीड़ गोल्डन घेवर खरीदने के लिए लगातार उमड़ रही हैं.

25 हजार रुपये किलो दाम का गोल्डन घेव

यह भी पढ़ें- आगरा में जादूगरों का चलेगा जादू, ताज मैजिक फेस्टिवल शुरू

घेवर को दो फ्लेवर में किया तैयार
शाह मार्किट स्थित ब्रज रसायनम स्वीट्स के मालिक तुषार के अनुसार गोल्डन घेवर को दो फ्लेवर में तैयार किया गया हैं, जिसमे ड्राई फ्रूट्स और आइसक्रीम शामिल हैं. गोल्डन घेवर के एक पीस का वजन 35 से 40 ग्राम हैं, जिसे हमने एक खूबसूरत डिब्बे में सजा कर बेचने के लिए बाजार में उतारा हैं. यह गोल्डन घेवर आप हमारे शाह मार्किट, फतेहाबाद रॉड और कमला नगर की दुकान से खरीद पाएंगे.

इम्युनिटी बूस्ट भी करेगा गोल्डन घेवर
यह स्पेशल गोल्डन घेवर को बनाने में इम्युनिटी बूस्ट करने वाले ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया गया हैं, जिसे खाने से आपको लाजवाब स्वाद तो मिलेगा ही वहीं, यह आपकी इम्युनिटी को भी बूस्ट करेगा.

24 कैरट सोने के वर्क का किया इस्तेमाल
इस घेवर का नाम गोल्डन घेवर इस लिए पड़ा हैं, क्योंकि इसे 24 कैरट सोने के वर्क से तैयार किया गया हैं. इसके ऊपर सोने के वर्क की कई परतें चढ़ाई गया हैं, जिसे खाने से आपके शरीर को आयुर्वेदिक लाभ भी मिलेगा.

ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे गोल्डन घेवर
वैसे तो आप गोल्डन घेवर को ब्रज रसायन स्वीट्स के तीन आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. वहीं, आप Brijrasayanm.com या 9760443502 पर आर्डर कर अपने घर पर मंगा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 31, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details