उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में आढ़ती को ब्रेन हेमरेज, आगरा महिला पुलिस पर उठ रहे गंभीर सवाल - Agent Vishnu Kumar Kushwaha

आगरा महिला पुलिस ने गुरुवार को दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के मामले में वारंटी महिला के न मिलने पर उसके जेठ को हिरासत में ले लिया, जहां पुलिस पूछताछ के दौरान उसे ब्रेन हेमरेज हो गया.

etv bharat
आगरा महिला पुलिस

By

Published : Sep 16, 2022, 12:33 PM IST

आगराःजिले कीमहिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के मामले में वारंटी महिला की जगह उसके जेठ को हिरासत में ले लिया. वह आढ़ती है. पुलिस पूछताछ में आढ़ती की तबियत खराब हो गई, उसके मुंह से झाग आने लगा. ये देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में आढ़ती को हाइवे स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि आढ़ती को ब्रेन हेमरेज हो गया. घटना के बाद से महिला थाना पुलिस की इस कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. डॉक्टर को अनुसार आढ़ती की हालत स्थिर है. फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि साल 1997 में दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के मुकदमे में एक आरोपित महिला का गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. महिला पुलिस थाना पुलिस को वारंटी महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करना था. इसलिए, पुलिस गुरुवार को महिला की तलाश में सदर थाना क्षेत्र पहुंची. मगर, वारंटी महिला नहीं मिली.

ये भी पढ़ेंःमथुरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, VIDEO VIRAL

पुलिस उसके बारे में जानकारी करने के लिए आरोपी महिला के जेठ आढ़ती विष्णु कुमार कुशवाहा (65) को महिला थाना ले आई. पूछताछ में अचानक विष्णु कुमार कुशवाहा की तबीयत बिगड़ गई. उसे हाईवे स्थिति एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर को अनुसार उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है. उसकी हालत अभी स्थिर है. डॉक्टर उन पर नजर बनाए हुए हैं.

एसपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि महिला थाना में पूछताछ के दौरान पुलिस ने आढ़ती विष्णु कुमार कुशवाहा पर कोई सख्ती नहीं दिखाई. न ही किसी प्रकार की मारपीट की. सिर्फ आरोपी वारंटी महिला के बारे में जानकारी करने के लिए विष्णु कुमार कुशवाहा को थाने लाया गया था. विष्णु कुमार कुशवाहा की तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही गुरुवार देर रात परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए. हंगामा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया है.

पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची विष्णु कुमार की बेटियां पूजा और रंजना ने कहा कि महिला थाना इंस्पेक्टर रंजना सचान मेरे पापा को घर से ले गई थी. जिस हालत में मेरे पिता को घर से ले गई थी. उस हालत में उन्हें वापस करें. वहीं आढ़ती विष्णु कुमार कुशवाहा जो किसी मुकदमे में वांछित नहीं है. उन्हें बिना किसी वारंट के थाने ले जाने और पूछताछ के कार्रवाई को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःआगरा में बेल्जियम के टूरिस्ट से लूट, ऑटो चालक चकमा देकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details