आगरा:केंद्र सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना के साथ अब बीपीसीएल में मैदान में उतरने को तैयार है. महिला सशक्तिकरण के नारे को बुलंद करने के लिए बीपीसीएल ने ऊर्जा सखी बनाने का निर्णय लिया है. कस्बा खेरागढ़ में एक कार्यक्रम महिलाओं को ऊर्जा सखी योजना के बारे में कंपनी के प्रतिनिधि ने समझाया. खेरागढ़ में 10 पंचायतो का चयन में हुआ है.
कस्बा खेरागढ़ में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की ओर से शहीद उदय सिंह गैस एजेंसी (Shaheed Udai Singh Gas Agency) पर कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में खेरागढ़ तहसील क्षेत्र से कई ग्राम पंचायतों से महिलाएं आई जिन्हे बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर पंकज कुमार ने ऊर्जा सखी से संबधित जानकारी दी.