उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 29, 2021, 3:44 PM IST

ETV Bharat / state

मोबाइल खेल छोड़कर शारीरिक खेलों को अपनाएं युवा : महेश गोयल

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा के बैनर तले शुक्रवार को विकास खण्ड खेरागढ़ के श्री महात्मा दूधाधारी इंटर कालेज के मैदान पर एकदिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने किया.

महेश गोयल
महेश गोयल

आगरा :आगरा जिले केविकास खण्ड खेरागढ़ के श्री महात्मा दूधाधारी इंटर कालेज के मैदान पर शुक्रवार को खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस एकदिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने किया. यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा के बैनर तले किया गया.

जिले में आयोजित एकदिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने मां सरस्वती की मूर्ति को माल्यर्पण और दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक महेश गोयल ने कहा- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है, जो खेलों के बिना संभव नहीं है. खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है. इसलिए युवा मोबाइल खेलों को त्याग कर, शारीरिक खेलों को दिनचर्या में लाकर आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें.

1500 मीटर दौड़ में रामलखन ने मारी बाजी

इस दौरान हुई प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ग्राम पीपलखेड़ा के रामलखन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी. वहीं भोजपुर के गौतम कुमार द्वितीय और पीपलखेड़ा के मोरध्वज तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में ग्राम नगला जौधना की खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके बाजी मारी है. वहीं प्रियंका द्वितीय और गढ़ी कन्ना की क्रांति तृतीय स्थान पर रहीं. विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी को आगे के खेल मंचों पर परचम लहराने की प्रेरणा देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं.

इसे भी पढ़ें-चुनाव के समय बरसाती मेंढक की तरह बाहर आया विपक्ष, अमित शाह ने सपा, कांग्रेस पर ऐसे बोला जुबानी हमला

आपको बता दें, इस प्रतियोगिता का संचालन अध्यापक रामभोरी परमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा खेरागढ़ ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार, देहात मंडल अध्यक्ष डॉ. श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश सिकरवार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह, राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान जिला सहसंयोजक होतम सिंह सिकरवार, मण्डल मंत्री उदय प्रताप, महामंत्री पवन सिकरवार, लाखन सिंह चाहर, सत्येंद्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सुमंत यादव, प्रधानचार्य सुरेंद्र सिंह चाहर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details