आगरा:ताजनगरी में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मृतक की बेटी से प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका की शादी दूसरी जगह कर दी गई. इतना ही नहीं ससुराल में प्रेमिका की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से उसने प्रेमिका के पिता की हत्या करने की ठान ली थी.
9 फरवरी 2020 को थाना सिकंदरा के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक नाले में बबलू (45) धर्मवीर की डेड बॉडी मिली थी. वह महल सिकंदरा का रहने वाला था. मृतक की पत्नी सूरजमुखी ने सिकंदरा थाना में गांव के तुलसीदास उर्फ कांची और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने टीम गठित की, जिसने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिथुन निवासी सागर पाड़ा, सदर (धौलपुर, राजस्थान) ने खुलासा किया कि बबलू उर्फ धर्मवीर की बेटी से उसके संबंध थे.