आगरा:जनपद के कागारोल थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को खेत पर पैदल जा रहा बालक तालाब में गिर गय, जिससे उसकी मौके हो गई. आठ वर्षीय शिवा खेतों की तरफ से पैदल घर जा रहा था. तभी रास्ते में तालाब के किनारे बाउंड्री से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. तालाब के आस-पास खेल रहे बच्चों की चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
आगरा: पैर फिसलने से तालाब में गिरे बच्चे की हुई मौत - उत्तर प्रदेश समाचार
आगरा में मंगलवार शाम को खेत पर पैदल जा रहा आठ वर्षीय लड़का तालाब में गिर गया. ग्रामीणों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौके हो चुकी थी.
आगरा में तालाब में डूबने से मौत
बच्चे को बचाने के लिए ग्रामीण तालाब में कूद गए. तालाब काफी गहरा था. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. बच्चे की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. मृतक शिवा दो भाइयों में छोटा था, बड़ा भाई निखिल पांचवी कक्षा का छात्र है और शिवा दूसरी कक्षा में गांव में ही पढ़ता था. बच्चे की मौत से परिवार सदमे में हैं.