उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांड के हमले से टूटी किसान की हड्डी तो अधिकारियों को भेजा नोटिस, मांगा 5 लाख रुपये मुआवजा - Attack of stray cattle in Aagar

आगरा में सांड के हमले में घायल किसान ने डीएम सहित अन्य आला अधिकारियों को नोटिस भेज कर 5 लाख के मुआवजे की मांग की है. वहीं, किसान ने आरोप लगाया है कि ये सभी प्रशासन अधिकारी सीएम योगी केआदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 9:05 PM IST

आगरा:ताजनगरी में आवारा सांड ने हमला कर किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस पर घायल किसान ने मुआवजे के लिए डीएम आगरा और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को नोटिस भेजा है. जिसमें किसान ने 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. क्योंकि, जिम्मेदार अधिकारी सीएम योगी के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे आवारा गोवंश सड़क और खेतों में घूम रहे हैं.

यह है मामला:गांव लोहकरेरा निवासी किसान राजकुमार ने बताया कि 15 अप्रैल-2023 की देर शाम साढे सात बजे कृषि कार्य के लिए अपने घर से खेत पर जा रहा था. रास्ते में प्रधान ढाबा के सामने सांड ने उस पर हमला कर दिया. सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल होने से बेहोश हो गया और पैर की हड्डी टूट गई. मौके पर ग्रामीण और परिजन आए और अस्पताल में भर्ती कराया. राजकुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने पर 21 अप्रैल को चिकित्सकों ने उसके पैर का ऑपरेशन​ किया. इसके बाद 25 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली. बमुश्किल परिजनों ने इलाज के एक लाख रुपये का भुगतान किया. अभी भी इलाज जारी है, जिससे इलाज का खर्च और होगा. ऐसे में मैं कहां से रुपये लेकर आऊं.

सीएम का आदेश भी नहीं मान रहे अधिकारी:किसान राजकुमार ने अधिवक्ता रोहन सिंह के माध्यम से डीएम आगरा, जिला पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम किरावली, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान लोहकरेरा को नोटिस भेजा है. जिसमें लिखा है कि, आवारा गोवंश का क्षेत्र में आतंक है. जबकि, सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि 1 अप्रैल-2023 के बाद प्रदेश की सड़कों एवं किसानों के खेत में एक भी आवारा गोवंश नहीं होना चाहिए. सभी आवारा गोवंश पकड़ कर गौशाला भिजवाए जाएं. आगरा में सीएम योगी के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है.

इलाज का खर्च उठाएं अधिकारी:किसान राजकुमार का कहना है कि आवारा गोवंश को गोशाला में भेजने की जिम्मेदारी डीएम आगरा, जिला पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम किरावली, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की है. मगर, ​जिम्मेदार सीएम योगी के आदेश का ही पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे आवारा पशुओं के हमलें में कई लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं, कई लोग घायल होकर अपंग हो गए हैं. इसलिए, मेरी मांग है कि मेरे इलाज का खर्च भी यही जिम्मेदार अधिकारी वहन करें.

यह भी पढे़ं: सांड के हमले में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर लगाया जाम

Last Updated : Jun 1, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details