उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 6 मई को रिपोल, लापरवाही पर नपे अमीन - बूथ संख्या-466

आगरा जिले में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था. स्ट्रांग रूम के रिसीवर और एआरओ की गलती से जिले की छावनी विधानसभा के बूथ संख्या-466 पर रिपोल होगा. छावनी विधानसभा के काशीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटली बगीची के बूथ संख्या-466 के कक्ष संख्या-3 में फिर से रिपोल होगा.

रविंद्र कुमार मांदड़, रिटर्निंग ऑफिसर

By

Published : May 4, 2019, 8:33 PM IST

Updated : May 5, 2019, 12:00 AM IST

आगरा : आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट की छावनी विधानसभा के बूथ संख्या-466 पर छह मई को रिपोल होगा. स्ट्रांग रूम के रिसीवर और एआरओ की गलती से री-पोल हो रहा है, क्योंकि रिसीवर ने 259 वोट की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा न करके स्टॉक रूम में डाल दिया था, जब आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी हुई तो रिसीवर और एआरओ की लापरवाही सामने आई, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते रविंद्र कुमार मांदड़, रिटर्निंग ऑफिसर.

क्यों हो रहा है रिपोल

  • आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान हुआ था.
  • छावनी विधानसभा के बूथ संख्या-466 पर हुए मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम उपयोग की गईं थीं.
  • मतदान के समय पहली ईवीएम में 327 वोट पड़े और उसके बाद वह खराब हो गई.
  • इसके बाद दूसरी ईवीएम उपयोग की गई, जिसमें 259 वोट पड़े.
  • पीठासीन अधिकारी ने दोनों ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रिसीवर सुनील चौहान को रिसीव कराया.
  • रिसीवर सुनील चौहान ने 317 वोट वाली ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया, लेकिन 259 वोट वाली को स्टॉक रूम में रख दिया.
  • हाल में जब उत्तर विधानसभा के उपचुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी जा रही थी तो रिसीवर सुनील चौहान की लापरवाही पकड़ में आई.
  • स्टॉक रूम में 259 वोट वाली ईवीएम मिली.
  • तत्काल इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई.
  • चुनाव आयोग ने जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • अब बूथ पर छह मई को दोबारा मतदान किया जाएगा.
  • इसके लिए पांच मई को सदर तहसील से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.
  • छह मई को सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक वोटिंग होगी.
  • इस बूथ पर 1253 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
  • विधानसभा छावनी के काशीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटली बगीची के बूथ संख्या-466 के कक्ष संख्या-3 में फिर से रिपोल होगा.

मामले को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिम्मेदार रिसीवर अमीन सुनील चौहान को निलंबन करने की संस्तुति की गई है, जबकि एआरओ विनोद कुमार जोशी को शोकॉज नोटिस दिया गया है.

-रविंद्र कुमार मांदड़, रिटर्निंग ऑफिसर व सीडीओ



Last Updated : May 5, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details