आगरा: देशव्यापी लॉकडाउन का असर श्मशान घाटों पर भी देखा जा सकता है. लॉकडाउन के दौरान लोग मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार तो कर दे रहें हैं, लेकिन उनके तर्पण के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. लोग अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं.
आगरा के सबसे बड़े मोक्षधाम की ताजगंज बात की जाए तो यहां का नजारा भी अन्य आबादी वाले इलाकों की तरह ही वीरान और सुनसान दिख रहा है. यहां चारों तरफ सन्नाटे के बीच कुछ जलती चिताएं दिखाई देती हैं. श्मशान घाट के अस्थि घर में लॉकडाउन के कारण 170 के करीब अस्थि कलश रखे हुए हैं, इन अस्थियों को भी लॉकडाउन खुलने का इंतजार है, ताकि उसके बाद उन्हे गंगा में प्रवाहित किया जा सके.