आगरा:बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नेहा खान समेत कई सिंगर्स ने गुरुवार शाम को हुनर हाट में महफिल में रंग जमा दिया. इसमें सिंगर नेहा खान ने देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं में जोश भर दिया. इसके बाद सिंगर पी गणेश ने सुपरहिट गाने गाकर महफिल में समां बांध दिया. इन्होंने अपनी गायकी से लोगों के दिलों को जीत लिया.
कार्यक्रम में गायक पी गणेश ने 'नीले नीले अंबर पर चांद जब आए', 'तुम मिले दिल खिले', समेत अन्य गीत सुना कर खूब तालियां बंटोरीं. उसके बाद बॉलीवुड सिंगर बेला सुलेखा ने स्वर्गीय लता मंगेशकर के गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग जैसे 'आ लग जा गले', 'एक प्यार का नगमा है' गीत सुनाए. सिंगर बेला ने अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.