आगरा:शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट में मंगलवार शाम को मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति पेश की. मुक्ताकाशी मंच से मशहूर पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह और पूजा मलिक ने कल्चरल नाइट में समा बांध दिया. दोनों सिंगर्स ने ऐसा धमाल किया कि लोग जमकर झूमे.
मुंबई से आईं मशहूर बॉलीवुड सिंगर पूजा मलिक ने युवाओं की पसंद के गीत गाए. सिंगर पूजा मलिक ने 'चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था...', 'चुरा के दिल मेरा....', 'तेरे इश्क़ की दीवानगी सिर पर चढ़कर बोले...', 'ऐसा जादू डाला रे...', 'लड़के ओरे लड़के कहां से आया है तू...', 'मुझको तुम जो मिले, हर खुशी मिल गई...', 'टिप टिप बरसा पानी..' जैसे अन्य तमाम सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. लोग मुक्ताकाशी मंच के पास और अपनी सीटों पर झूमते रहे.