उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: हुनर हाट कल्चरल नाइट में बॉलीवुड गायिका भूमि और हंसिका के गानों पर जमकर झूमे लोग - बॉलीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी

आगरा में हुनर हाट कल्चरल नाइट में बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी और हंसिका अय्यर ने समा बांध दिया. दोनों गायिकाओं ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया.

कल्चरल नाइट
कल्चरल नाइट

By

Published : May 24, 2022, 10:37 AM IST

आगरा:हुनर हाट कल्चरल नाइट में बॉलीवुड की जानी-मानी गायिकाओं के गानों पर लोग जमकर झूमे. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी और हंसिका अय्यर ने हुनर हाट के मंच से पावरपैक परफॉर्मन्स देकर लोगों का दिल जीत लिया. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के सामने दोनों गायिकाओं ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने गाकर सोमवार की शाम सुरीली बना दी.

भूमि त्रिवेदी ने 'गोलियों की रासलीला रामलीला' फिल्म का सुपरहिट गाना 'राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम' गाया तो हर एक दर्शक ने तालियों से उन्हें खूब दाद दी. रईस फिल्म का 'उड़ी उड़ी जाए' और जीरो फिल्म का 'हुस्न परचम' के जरिए माहौल बना दिया. इसके अलावा भूमि त्रिवेदी ने 'घनी कूल छोरी' भी गाया, जिसे जनता ने खूब पसंद किया.

हुनर हाट की कल्चरल नाइट.

यह भी पढ़ें:UK के साथ होगा ODOP में शामिल टेराकोटा शिल्प उत्पादों का कारोबार

सिंगर हंसिका अय्यर ने भी शानदार प्रस्तुति दी. 'चेन्नई एक्सप्रेस' का 'वन टू थ्री फॉर गेट ऑन द डांस फ्लोर' खिलाड़ी 786 फिल्म का 'लोनली' रा-वन का 'छम्मक छल्लों' गाकर समां बांध दिया. इसके साथ ही सिंगर अनिल भट्ट ने भी बेहतरीन अंदाज में अपनी गायकी पेश की. 'थारे बिना लागे नाहीं म्हारा जिया रे'....'अल्लाह के बंदे हंस दे..' और 'प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी...' गानों को गाकर माहौल बना दिया. इन कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details