आगरा :बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी ने विश्व पर्यावरण दिवस को खास अंदाज में मनाया. वह दिल्ली हाईवे स्थित गांव चुरमुरा के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र पहुंचीं. उन्होंने यहां दो दिन बिताए. हाथियों की दुर्दशा के बारे में जाना. इसके अलावा वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम से बातचीत कर हाथियों की दिनचर्या और उनके उपचार की जानकारी ली. अभिनेत्री ने हाथियों के लिए फल और सब्जियां काटी. इसके बाद इन्हें वितरित किया.
बता दें कि फिल्म स्टार दिशा पटानी पशु प्रेमी हैं. वह जानवरों की सुरक्षा और उनके हित के लिए हमेशा से ही आवाज उठाती रहीं हैं. सोमवार यानी 5 जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' मनाया गया. इस अवसर पर फिल्म स्टार दिशा पटानी ने एसओएस टीम आगरा के साथ हाथियों के लिए फल और सब्जियां काटी. इसके बाद इसे हाथियों को उनके दैनिक आहार के रूप में वितरित किया. दिशा ने हाथियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए एनरिच्मेंट भी तैयार किए. यह भारत का पहला और एकमात्र हाथी अस्पताल है. यहां पर अत्याधुनिक पशु चिकित्सा सुविधाएं हैं. पशु चिकित्सक की ओर से हाथियों को लेजर थेरेपी और फुट केयर ट्रीटमेंट प्रदान किया जाता है.
अभिनेत्री दिशा पटानी ने कहा कि, यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक रहा है. मैंने वाइल्डलाइफ एसओएस टीम की ओर से बचाए गए हाथियों की देख-रेख की. मुझे उनकी चिकित्सा और देखभाल को जानने का मौका मिला. भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा करना और टीम से मिलकर भारत में हाथियों की दुर्दशा के बारे में जानकारी जुटाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा. मैंने यहां आकर सीखा कि, एक बार जंगल से पकड़े जाने के बाद वे फिर कभी वापस नहीं गए. हाथी की सवारी करने से उसका स्वास्थ्य खराब होता है. मुझे यहां आकर जानकारी हुई. मुझे उम्मीद है कि, लोग स्वयं हाथियों को बचाने के लिए आगे आएंगे.