उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा सड़क हादसा: मृतकों के शव पहुंचे घर, परिजनों में मचा कोहराम - कस्बा पिनाहट बंद

यूपी के इटावा में शनिवार को हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. आज उनके शव आगरा स्थित घर पहुंचे हैं. शव घर पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इटावा सड़क हादसा
इटावा सड़क हादसा

By

Published : Apr 11, 2021, 1:03 PM IST

आगरा: जनपद के पिनाहट से इटावा के लखना देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाने गए श्रद्धालुओं से भरी कैंटर गाड़ी शनिवार को इटावा के कसौआ गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई थी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में मृत लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद आज उनके घर पहुंच गए हैं. शवों को देख कर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस हादसे को लेकर कस्बा और बाजार बंद कर दिया गया है.

घर पहुंचे शव.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, कस्बा पिनाहट के बघेल कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल शनिवार को इटावा के चकरनगर लखना देवी मंदिर में नेजा झंडा चढ़ाने के लिए कैंटर से कई लोगों के साथ निकले थे. तभी इटावा के चकन नगर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 35 फीट गहरी खाई में पलट गई थी. इस हादसे में मौके पर ही करीब 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल इटावा में भर्ती कराया था. वहीं सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था. रविवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद कस्बा बाह के 8 मृतकों एवं कस्बा पिनाहट के 4 मृतकों के शव इटावा से उनके घर पहुंचे. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर एसडीएम बाह अब्दुल बासित प्रशासन कर्मचारियों के साथ मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे और हाल-चाल जानकर जानकारी ली बड़े हादसे पर शोक जताया.

लोगों की उमड़ी भीड़.

इसे भी पढ़ें:यूपी : इटावा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 11 की मौत, अमित शाह ने जताया दुख


शोक में कस्बा-बाजार बंद
हादसे में पिनाहट एवं बाह कस्बा के 12 लोगों की एक साथ हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे में लोगों की हुई मौत को लेकर कस्बा पिनाहट में बाजार बंद हैं. दोनों कस्बा में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यापारी युवा ग्रामीणों ने परिजनों के दुख में शामिल होकर शोक व्यक्त किया है.

शोक में बाजार बंद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details