उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से, छात्रों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरु होने जा रही है. जिले में नकल पर लगाम लगाने की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हर सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट और एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है.

डीआईओएस रविन्द्र सिंह

By

Published : Feb 2, 2019, 9:12 AM IST

आगरा: आगामी सात फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार अभेद किला बनाया गया है. बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अगर प्रशासन की माने तो इस बार कोई छात्र नकल करने के बारे में सोच भी नही पायेगा.

जानकारी देते डीआईओएस रविन्द्र सिंह

डीआईओएस रविन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कुल 184 सेंटर बनाये गए हैं. नकल पर लगाम लगाने के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट,छह जोनल मजिस्ट्रेट और छह सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट और एक सरकारी पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है. यहां हर सेंटर सीसीटीवी की निगरानी में होगा जिसे मजिस्ट्रेट लगातार देखेंगे और फुटेज को बाद में भी चेक किया जाएगा. परीक्षा के दौरान फर्नीचर की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वैसे तो परीक्षार्थियों की सुविधाएं हर केंद्र पर होती है. अगर कहीं कुछ दिक्कत है, तो उन्हें आस-पास के स्कूलों से फर्नीचर आदि उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details