उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयशर से टक्कर के बाद ट्रक में जा घुसी बीएमडब्ल्यू, पांच घायल - आगरा में हादसा

गाड़ी चलाने के दौरान रफ्तार की होड़ में हादसे की आशंका बढ़ जाती है. आगरा में शुक्रवार देर रात एक बीएमडब्ल्यू कार बेकाबू कैंटर से टकराने के बाद ट्रक में जा घुसी. (BMW car collided with truck in Agra)

Etv Bharat BMW accident in agra
Etv Bharat BMW accident in agra

By

Published : Jan 7, 2023, 7:10 PM IST

आगरा : ताज नगरी आगरा के आगरा ग्वालियर रोड से थाना मालपुरा क्षेत्र के कस्बा ककुआ में शुक्रवार देर रात लगभग 12:00 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार तेज गति से आते हुए ट्रक में जा घुसी (BMW accident in agra). इस हादसे बीएमडब्ल्यू कार में सवार एक महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष घायल हो गए. गनीमत रही कि इस टक्कर के बाद भी कारसवारों की जान बच गई. ककुआ चौकी के पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है

बीएमडब्ल्यू कार के ड्राइवर नरहरि ने बताया है कि वह अपने मालिक और उनकी फैमिली को लेकर दिल्ली से झांसी जा रहा था. गाड़ी में गाड़ी मालिक शम्मी गोयल, मयूर अग्रवाल, मयूर अग्रवाल की पत्नी साक्षी और उनका बेटा रिशांक सहित कुल 5 लोग सवार थे. वह जैसे ही थाना मालपुरा क्षेत्र के कस्बा ककुआ के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आते हुए आईशर कैंटर ने बीएमडब्ल्यू कार में टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद कार बेकाबू हो गई तो नरहरि ने गाड़ी को ग्वालियर हाईवे से सर्विस रोड पर उतार लिया. टक्कर के बाद गाड़ी की स्पीड अधिक हो गई थी, इसलिए वह सर्विस रोड पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके के साथ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और कार में सवार सभी घायलों को बाहर निकाला. सूचना पाकर ककुआ चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ड्राइवर ने बताया कि टक्कर के बाद आयशर सैया की ओर भाग गई (road Accident in Agra). थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, गैस कटर से काटकर निकाला गया इंस्पेक्टर का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details