आगरा : ताज नगरी आगरा के आगरा ग्वालियर रोड से थाना मालपुरा क्षेत्र के कस्बा ककुआ में शुक्रवार देर रात लगभग 12:00 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार तेज गति से आते हुए ट्रक में जा घुसी (BMW accident in agra). इस हादसे बीएमडब्ल्यू कार में सवार एक महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष घायल हो गए. गनीमत रही कि इस टक्कर के बाद भी कारसवारों की जान बच गई. ककुआ चौकी के पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है
बीएमडब्ल्यू कार के ड्राइवर नरहरि ने बताया है कि वह अपने मालिक और उनकी फैमिली को लेकर दिल्ली से झांसी जा रहा था. गाड़ी में गाड़ी मालिक शम्मी गोयल, मयूर अग्रवाल, मयूर अग्रवाल की पत्नी साक्षी और उनका बेटा रिशांक सहित कुल 5 लोग सवार थे. वह जैसे ही थाना मालपुरा क्षेत्र के कस्बा ककुआ के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आते हुए आईशर कैंटर ने बीएमडब्ल्यू कार में टक्कर मार दी.