आगरा: बसई अरेला थाना क्षेत्र के सूखाताल गांव में फोन पर साली से युवक द्वारा बातचीत को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज के साथ खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला और उसके पति को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
आगरा: मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 घायल - आगरा समाचार
आगरा के बसई अरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूखाताल गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद में एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, सूखाताल गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र खंजन सिंह का आरोप है कि रविवार सुबह जब वह खेत से वापस से लौट रहा था तभी गांव का ही दबंग युवक संदीप फोन पर उसकी साली से बात करने लगा, जिसका विरोध उसकी पत्नी और उसने किया. इसी बात को लेकर संदीप गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर संदीप पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. झगड़ा होते देख दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसों और लाठी-डंडे चले.
इस खूनी संघर्ष में एक महिला सहित दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झगड़े को देखते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर बसई अरेला थानाध्यक्ष शेर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया गया, जहां से महिला और उसके पति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच कर शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.