उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी, मरीजों की बढ़ेंगी मुश्किलें

यूपी के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी आ गई है, इस कारण आने वाले समय में यहां भर्ती गंभीर मरीजों को ब्लड चढ़ाने में दिक्कत होगी. 1000 यूनिट से ज्यादा ब्लड स्टोर करने की क्षमता वाले इस ब्लड बैंक के स्टॉक में 65 यूनिट ही ब्लड बचा है.

ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी
ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी

By

Published : Oct 23, 2020, 12:56 PM IST

आगरा:एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर मरीजों को आगे आने दिनों में ब्लड चढ़ाने में दिक्कत आएगी. मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में अब महज 65 यूनिट ही ब्लड बचा है. कोविड-19 के चलते ब्लड डोनेशन कैंप में डोनर सहभागिता नहीं कर रहे हैं इसलिए ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट्स की कमी हुई है. ब्लड बैंक से लगातार हेपेटाइटिस, हीमोफीलिया, एचआईवी, थैलेसीमिया, कैंसर, किडनी रोगियों सहित अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को ब्लड यूनिट इश्यू हो रही हैं. इससे ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड की यूनिट घट रही रही हैं. इससे एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी.
दरअसल, एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में 1000 यूनिट से ज्यादा ब्लड स्टोर करने की क्षमता है. ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन, प्लाज्मा और प्लेट्सलेट् डोनेशन की व्यवस्था है.
सिर्फ 65 यूनिट ब्लड बचा
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान का कहना है कि, कोविड-19 की वजह से ब्लड डोनेशन कैंपों में कमी आ गई है. इससे ब्लड का स्टॉक घट रहा है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में अब सिर्फ 65 यूनिट ही ब्लड का स्टॉक बचा है. जबकि, यहां से हर दिन एसएन मेडिकल कॉलेज की अलग-अलग यूनिट में भर्ती गंभीर मरीजों को चढ़ाने के लिए ब्लड इश्यू किया जाता है.

इन मरीजों को बिना एक्सचेंज ब्लड इश्यू
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान का कहना है कि, ब्लड बैंक से गंभीर मरीजों के लिए ब्लड बैंक से डिमांड रहती है, जिसमें कोविड-19 के गंभीर पेशेंट, जननी सुरक्षा मरीजों, थैलेसीमिया, हेपेटाइटिस, एचआईवी, कैंसर, हीमोफीलिया, लावारिस गंभीर मरीज और डायलिसिस पर चल रहे मरीज शामिल हैं. उन्हें ब्लड बैंक से विदआउट एक्सचेंज ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट्स का स्टॉक लगातार घटने से प्रशासन चिंतित है. ब्लड बैंक प्रभारी की जनता से अपील है कि, ब्लड डोनेशन कैंप से जुड़ें. ब्लड डोनेशन में सहभागिता करें. जिससे कोविड-19 के गंभीर मरीज और दूसरे गंभीर मरीजों की ब्लड चढ़ा कर जान बचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details