आगरा: ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी, मरीजों की बढ़ेंगी मुश्किलें - ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी
यूपी के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड यूनिट की कमी आ गई है, इस कारण आने वाले समय में यहां भर्ती गंभीर मरीजों को ब्लड चढ़ाने में दिक्कत होगी. 1000 यूनिट से ज्यादा ब्लड स्टोर करने की क्षमता वाले इस ब्लड बैंक के स्टॉक में 65 यूनिट ही ब्लड बचा है.
आगरा:एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर मरीजों को आगे आने दिनों में ब्लड चढ़ाने में दिक्कत आएगी. मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में अब महज 65 यूनिट ही ब्लड बचा है. कोविड-19 के चलते ब्लड डोनेशन कैंप में डोनर सहभागिता नहीं कर रहे हैं इसलिए ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट्स की कमी हुई है. ब्लड बैंक से लगातार हेपेटाइटिस, हीमोफीलिया, एचआईवी, थैलेसीमिया, कैंसर, किडनी रोगियों सहित अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को ब्लड यूनिट इश्यू हो रही हैं. इससे ब्लड बैंक के स्टॉक में ब्लड की यूनिट घट रही रही हैं. इससे एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान का कहना है कि, ब्लड बैंक से गंभीर मरीजों के लिए ब्लड बैंक से डिमांड रहती है, जिसमें कोविड-19 के गंभीर पेशेंट, जननी सुरक्षा मरीजों, थैलेसीमिया, हेपेटाइटिस, एचआईवी, कैंसर, हीमोफीलिया, लावारिस गंभीर मरीज और डायलिसिस पर चल रहे मरीज शामिल हैं. उन्हें ब्लड बैंक से विदआउट एक्सचेंज ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट्स का स्टॉक लगातार घटने से प्रशासन चिंतित है. ब्लड बैंक प्रभारी की जनता से अपील है कि, ब्लड डोनेशन कैंप से जुड़ें. ब्लड डोनेशन में सहभागिता करें. जिससे कोविड-19 के गंभीर मरीज और दूसरे गंभीर मरीजों की ब्लड चढ़ा कर जान बचाई जा सके.