आगरा:वीकेंड पर ताजमहल के दीदार की चाहत में आगरा आ रहे हैं, तो घर से पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर लें. शुक्रवार सुबह दस बजे तक 2500 से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. पर्यटक आगरा आकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सोच रहे हैं, तो ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे. क्योंकि ताजमहल के टिकट की कालाबाजारी हो रही है.
पर्यटकों का ताजमहल दीदार करने का ख्वाब रह जा रहा अधूरा
ताजमहल के टिकटों की कालाबाजारी के चलते हर दिन सैकड़ों पर्यटक आगरा आकर भी ताजमहल का दीदार नहीं कर पा रहे हैं. उनका दीदार-ए-ताजमहल का ख्वाब सिर्फ ख्वाब बनकर रह रहा है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की वेबसाइट और एप के मुताबिक, शनिवार सुबह दस बजे तक पहली शिफ्ट की 1300 से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो चुकी है. शनिवार दोपहर के स्लाट के करीब 1400 टिकट बुक हो गए हैं.
पांच हजार पर्यटकों की एंट्री
एएसआई की ओर से 188 दिन बाद 21 सितम्बर 2020 को पर्यटकों के लिए ताजमहल व आगरा किला अनलॉक लिया गया. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ताजमहल पर एक दिन में पांच हजार वयस्क पर्यटकों की कैपिंग लागू है. इसमें सुबह और दोपहर के 2500-2500 पर्यटकों के दो स्लाट हैं. लपकों ने ताजमहल को ग्रहण लगा रखा है. वह एडवांस टिकट बुक कर लेते हैं. ताजमहल पर हर वीकेंड में सैकड़ों पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है. पर्यटक परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी फिक्र किसी को नहीं है.
कालाबाजारी पर रोक नहीं
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने दिल्ली मुख्यालय को समस्या से कई बार अवगत कराया है, लेकिन अभी तक मुख्यालय ने टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. पुलिस मिलीभगत के चलते अवैध टिकट बिक्री करने वाले लपकों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. इससे शहर की छवि खराब हो रही है.