आगराःजनपद के सिकंदरा स्मारक में सियारों का आतंक बढ़ गया है. जिससे ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में विचरण करने वाले काले हिरण दहशत में हैं. उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. बुधवार की सुबह हिरणों के बीच सियारों की चहल कदमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जबकि जिम्मेदार अधिकारी अभी भी इस खबर से बेखबर हैं. यहां पर मौजूद हिरणों को सियार पहले भी अपना शिकार बना चुके हैं.
बता दें कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर जनपद का मशहूर सिकंदरा स्मारक है. जिसमें मुगल बादशाह अकबर का मकबरा है. मकबरा तीन ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. इस स्मारक में सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन पहुंचते हैं. इसी दौरान किसी पर्यटक ने स्मारक परिसर में हिरण के झुंड के आसपास सियार के टहलने का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में हिरण के पास ही सियार घूमते नजर आ रहे हैं. वर्तमान में यहां करीब 100 से अधिक हिरण हैं. जिसकी जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और वन विभाग की है.