उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अकबर टॉम में काले हिरण की मौत, अधिकारियों में मचा हड़कंप - आगरा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर सिकंदरा अकबर टॉम में रह रहे काले हिरण की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि हिरण की मौत नेचुरल हुई है.

काले हिरण की मौत.

By

Published : Oct 23, 2019, 6:17 PM IST

आगरा:जिस काले हिरण का शिकार करने के मामले में फिल्म स्टार सलमान खान को जेल तक जाना पड़ा था. जिले के सिकंदरा स्थित अकबर टॉम में रह रहे उसी काले हिरण पर संकट के बादल छाए हुए हैं. यही वजह है कि सोमवार को एक बार फिर काले हिरण की मौत हो गई. इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस काले हिरन की मौत नेचुरल हुई है.

काले हिरण की हुई मौत.

अधिकारियों में मचा हड़कंप

  • सिकंदरा के अकबर टॉम में 80 से ज्यादा काले हिरण हैं.
  • इन्हें शिफ्ट करने के लिए कई बार योजनाएं बनी.
  • अभी तक इन्हें शिफ्ट नहीं किया गया है.
  • कुछ दिन पहले ही अकबर टॉम परिसर में एक जाशवर का कंकाल मिला था,
  • इससे पहले एक काले हिरण की मौत के बाद उसे दफनाने के भी सबूत मिले थे.
  • ऐसे में सोमवार को फिर एक काले हिरण की मौत हो गई.
  • वन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: जीडीपी ग्रोथ की दिशा में बेहतर कार्य कर रही यूपी सरकारः वित्त आयोग

2014-15 में यहां पर जैकाल की वजह से काले हिरण की मौत की बात सामने आई थी, लेकिन उसके बाद से ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है. अब जो काला हिरण मृत मिला है. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि काले हिरण की मौत नेचुरल है.
-मनीष मित्तल, डीएफओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details