आगरा:जिस काले हिरण का शिकार करने के मामले में फिल्म स्टार सलमान खान को जेल तक जाना पड़ा था. जिले के सिकंदरा स्थित अकबर टॉम में रह रहे उसी काले हिरण पर संकट के बादल छाए हुए हैं. यही वजह है कि सोमवार को एक बार फिर काले हिरण की मौत हो गई. इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस काले हिरन की मौत नेचुरल हुई है.
अधिकारियों में मचा हड़कंप
- सिकंदरा के अकबर टॉम में 80 से ज्यादा काले हिरण हैं.
- इन्हें शिफ्ट करने के लिए कई बार योजनाएं बनी.
- अभी तक इन्हें शिफ्ट नहीं किया गया है.
- कुछ दिन पहले ही अकबर टॉम परिसर में एक जाशवर का कंकाल मिला था,
- इससे पहले एक काले हिरण की मौत के बाद उसे दफनाने के भी सबूत मिले थे.
- ऐसे में सोमवार को फिर एक काले हिरण की मौत हो गई.
- वन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.