उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने काटे किसानों के नलकूप कनेक्शन तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया कार्यालय का घेराव - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा में किसानों के नलकूप कनेक्शन काटे जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पिनाहट विद्युत उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का घेराव किया. भाकियू जिला उपाध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का हल करने की मांग की.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव
भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव

By

Published : Nov 29, 2021, 10:14 PM IST

आगरा: जिले के पिनाहट में किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. सोमवार को भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिनाहट विद्युत उपखंड कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या को जल्द हल करने की मांग की.

बता दें पिनाहट के कई गांवों में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है. साथ ही बिजली बिल बकाया होने पर विभाग ने किसानों के नलकूपों के दर्जनों कनेक्शन काट दिए हैं. कई जगह विद्युत लाइन नहीं होने के बावजूद ग्रामीणों को बिजली बिल भेज दिया गया है. बिजली विभाग के इस रवैये से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से विद्युत उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया.

जिला उपाध्यक्ष नत्थू सिंह धाकरे के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिनाहट स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला उपाध्यक्ष नत्थू सिंह उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही समस्याओं के समाधान की मांग की. वहीं उपखंड अधिकारी ने भी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का पुल: बसपा शासन काल में बना कोलाघाट पुल का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा

भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष नत्थू सिंह धाकरे ने कहा कि विभाग ने बकाए बिल को लेकर किसानों के नलकूप कनेक्शन काट दिए हैं. विभाग फरवरी-मार्च तक किसानों को बिल जमा करने का समय दे. ताकि उनकी फसल आने के बाद वह अपना बिल भर सकें. फिलहाल किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके नलकूपों के कनेक्शन तत्काल जोड़ने की जरूरत है. कुछ गांव में ग्रामीणों के बिना विद्युत लाइन कनेक्शन के बिजली बिल पहुंचाए गए हैं और उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनके मुकदमें और अकारण भेजे गए बिलों को वापस लिया जाए. ग्रामीणों के घर तक विद्युत लाइन पहुंचाई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details