आगरा: जिले के पिनाहट में किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. सोमवार को भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिनाहट विद्युत उपखंड कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या को जल्द हल करने की मांग की.
बता दें पिनाहट के कई गांवों में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है. साथ ही बिजली बिल बकाया होने पर विभाग ने किसानों के नलकूपों के दर्जनों कनेक्शन काट दिए हैं. कई जगह विद्युत लाइन नहीं होने के बावजूद ग्रामीणों को बिजली बिल भेज दिया गया है. बिजली विभाग के इस रवैये से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से विद्युत उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया.
जिला उपाध्यक्ष नत्थू सिंह धाकरे के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिनाहट स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला उपाध्यक्ष नत्थू सिंह उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही समस्याओं के समाधान की मांग की. वहीं उपखंड अधिकारी ने भी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.