उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः बैंक प्रबंधक के खिलाफ भाकियू और खाता धारकों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और खाता धारकों ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बैंक प्रबंधक पर लोगों का आरोप है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर ग्राहकों को परेशान करते हैं.

लोगों का प्रदर्शन
बैंक प्रबंधक के खिलाफ किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 19, 2020, 8:10 AM IST

आगराः जिले के थाना बरहन के पंजाब नेशनल बैंक की अहारन शाखा के प्रबंधक के खिलाफ शनिवार को भारतीय किसान युनियन के सदस्य और बैंक के ग्राहकों ने घंटों प्रदर्शन किया.

बैंक प्रबंधक के खिलाफ किया प्रदर्शन.

ग्राहकों का आरोप है कि बैंक प्रबंधक ए.एस. सिन्हा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृत नहीं करते हैं और सुविधा लोन के बारे में जानकारी लेने पर ग्राहकों के साथ अभद्रता करते हैं.

ग्राहकों का कहना था कि बैंक प्रबंधक ए.एस. सिन्हा ग्राहकों को छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करते हैं. इससे काफी असुविधा होती है. भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने बैंक ग्राहकों की समस्याओं को सुनकर बैंक प्रबंधक से बात की और समाधान कराने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन के दौरान बच्चू सिंह चौहान, बॉबी यादव, महाराज सिंह चौहान और कुल्दीप त्यागी आदि उपस्थित रहे.

लोगों की समस्याओं के विरोध में आज बैंक की शाखा पर धरना दिया गया. बैंक प्रबंधन ने दो दिन में पूरे मामले और बैंक में लंबित पड़ी पत्रावलियों का निस्तारण करने एवं ग्राहकों को परेशान न करने का आश्वासन दिया है.
-बच्चू सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाकियू

ABOUT THE AUTHOR

...view details