उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भाजपा कार्यकर्ताओं का पुलिस की कार्यशैली के विरोध में धरना

यूपी के आगरा में पुलिस की कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना बरहन में सोमवार दोपहर 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय विधायक के पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया.

etv bharat
भाजपा कार्यकर्ता.

By

Published : Jul 13, 2020, 9:49 PM IST

आगरा: ताजगरी में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना बरहन में सोमवार दोपहर 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय विधायक के पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया.

थाना बरहन में सोमवार को 24 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में तैनात एक दारोगा पर घूस लेकर किराये की दुकान को खाली कराने का आरोप लगाया. दुकान स्वामी नवीन जैन का आरोप है कि उन्होंने 3 वर्ष पूर्व राजू कुमार निवासी नगला पचौरी को ऑटो मोबाइल की दुकान खोलने के लिए किराये पर दुकान दी थी. अब वह दुकान खाली नहीं कर रहा है. साथ थी झूठे एससी-एसटी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है.

आरोप है कि थाने में तैनात दारोगा तेजपाल वर्मा ने दुकान खाली कराने के लिये 15 हजार रुपये की मांग की है. रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर थाना बरहन परिसर में 2 घंटे तक धरना दिया. सूचना पर क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंच गये. विधायक के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया.

क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कार्यकर्ता अपनी बात रखने आये थे. किसी प्रकार का कोई धरना नहीं दिया गया. क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि थानाध्यक्ष बरहन अशोक कुमार सावन मेले की ड्यूटी पर गए हुये थे. भाजपा कार्यकर्ता थाने के बाहर बैठ कर इंतजार कर रहे थे. उनको धरने की जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details