उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो कार्यकर्ता निकाय चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, उन्हें न दें कोई जिम्मेदारी: धर्मपाल - General Secretary Organization Dharampal

आगरा में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. इसमें प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, उनकों किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी न दी जाए.

ETV BHARAT
आगरा

By

Published : Sep 7, 2022, 8:45 PM IST

आगरा:नगरीय निकाय चुनाव(urban body elections) को लेकर भाजपा ब्रज क्षेत्र की जनपद के एक होटल में बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं का मन चुनाव लड़ने का नहीं है, उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाए . उन्होंने कहा कि अब देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा(service fortnight) मनाया जाएगा.

निकाय चुनाव के लिए बैठक

उन्होंने कहा कि यूपी के सभी जिलों में निकाय चुनाव के संयोजक और सह संयोजक बनाए जाएंगे. जिले में एक महामंत्री की जिम्मेदारी मंडल के हर बूथ पर नए मतदाता बनाने और फर्जी वोटों को कटवाने की जिम्मेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमें गंभीरतापूर्वक मतदाता सूची, मतदान स्थल, और नगर निकाय चुनाव के परिसीमन पर फोकस करना है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डों की सूची जनसंख्या व जातिगत और सामाजिक आंकड़ों (caste and social statistics) के हिसाब से तैयार करनी है.

बीजेपी नेताओं की बैठक


उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल(General Secretary Organization Dharampal) ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव संभवत नवंबर में हो सकते हैं इसलिए हमें गंभीरता पूर्वक युद्धस्तर पर तैयारी करनी हैं. सेवा पखवाड़े को लेकर प्रदेश स्तर पर भी 5 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है, इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेहद गंभीर है.

बीजेपी नेताओं की बैठक
उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल ने सभी जिला अध्यक्षों से कहा गया कि कुछ बैठकों की तिथि और समय प्रदेश की ओर से निर्धारित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहां हमारे जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं. जैसे नगर-निगम में महापौर, नगर पालिका में चेयरमैन, नगर पंचायत का अध्यक्ष, जहां नहीं है, वहां सरकार के माध्यम से क्षेत्र में विकास के पेंडिंग कामों की सूची बनाकर उन कार्यों को कराना जैसे विद्युत व्यवस्था ठीक कराना, स्ट्रीट लाइट ठीक कराना, सफाई व्यवस्था शहरी क्षेत्रों में ठीक से करवाना. जिससे जनता में एक मैसेज जाए कि हमारा जनप्रतिनिधि हमारे लिए अच्छा कार्य कर रहा है.

यह भी पढे़ं:निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, सभी डीएम को खास आदेश

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

17 सितंबर 22 रक्त दान शिविर
18 सितंबर-2022 अयोग्य मेला
19 सितंबर-2022 पीएम मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी
20 सितंबर-2022 स्वच्छता अभियान
21सितंबर-2022 अमृत सरोवर की सफाई
22सितंबर-2022 जल ही जीवन है
23 सितंबर-2022 वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट
24 सितंबर-2022 कृतिम उपकरण
25 सितंबर-2022 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती(मन की बात कार्यक्रम)
26 सितंबर-2022 विविधता में एकता
28 सितंबर-2022 बुद्धिजीवी सम्मेलन
30 सितंबर-2022 टीवी मरीज मुक्त राष्ट्र
1अक्टूबर-2022 वृक्षारोपण
2 अक्टूबर-2022 गांधी जी की जयंती स्वदेशी सादगी स्वच्छता

यह भी पढे़ं:निकाय चुनाव से पहले ही गोरखपुर नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, जानिये क्यों हो रहा विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details