उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भाजपा जिला अध्यक्ष के वजन पर मिला ये सम्मान - भाजपा जिला अध्यक्ष

यूपी के आगरा में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया. उन्हें तराजू में तौला गया और वजन के अनुसार धनराशि भेंट की गई.

etv bharat
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष का किया गया सम्मान.

By

Published : Dec 15, 2019, 8:35 PM IST

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा पंचगई में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाह को बीजेपी कार्यक्रताओं ने सम्मानित किया. उन्हें तराजू में तौला गया. इसके बाद उनके वजन के अनुसार 100 सिक्के प्रति किलो के हिसाब से जोड़कर धनराशि भेंट स्वरूप दी गई.

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष का किया गया सम्मान.
जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाह का वजन 105 किलो तौला गया. उन्हें तौल के तय मानक के अनुसार दस हजार पांच सौ रुपए बतौर सम्मान में दिए गए. इस पर उनका कहना था कि राजा महाराजा ही नहीं, राजनैतिक लोगों को भी धन से तौला जाता रहा है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, सरकार का किया घेराव

यह कार्यकर्ताओं का स्नेह है कि मुझे इस तरह से सम्मान दिया है. यह भारतीय मुद्रा का अपमान कहीं से नहीं है. गिरिराज सिंह ने हैदराबाद कांड के दौरान हिन्दू-मुस्लिम और मीडिया पर विवादित बयान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details