उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: टोल प्लाजा पर भाजपा सांसद की गुंडागर्दी, टोल मांगने पर कर्मियों को पीटा - आगरा समाचार

आगरा में टोल प्लाजा पर इटावा से भाजपा सांसद रमाशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. टोल मांगने पर सांसद समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट और फायरिंग की.

टोल कर्मियों से मारपीट करते भाजपा सांसद और उनके समर्थक.

By

Published : Jul 6, 2019, 8:52 AM IST

आगरा: यमुना एकसप्रेस-वे, इनर रिंग रोड के रहनकाला गांव स्थित टोल प्लाजा पर इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, उनके समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों की गुंडई सामने आई है. टोल मांगने पर सांसद समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की, जो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

देखें भाजपा सांसद की गुंडई का वीडियो.

जानें क्या है मामला

  • शनिवार सुबह करीब चार बजे सांसद रमाशंकर कठेरिया, उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी पांच छोटी गाड़ियां और एक बस के काफिले के साथ दिल्ली से इटावा जा रहे थे.
  • यमुना एकसप्रेस-वे, इनर रिंग रोड के रहनकाला गांव स्थित टोल प्लाजा से सांसद रमाशंकर कठेरिया का काफिला गुजर रहा था.
  • सांसद के साथ की अन्य गाड़ियों से टोल कर्मियों ने टोल मांगा तो सांसद और उनके समर्थक भड़क गए और गाड़ियों से उतर आए.
  • सांसद समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
  • बवाल होता देख टोल प्लाजा के बाउंसर वहां आ गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
  • सांसद के सुरक्षा कर्मियों खुलेआम टोल प्लाजा पर फायरिंग कर दी.
  • सांसद समर्थकों की गुंडई का यह पूरा वाक्या टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो गया.
  • सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सांसद खुद टोलकर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं.
  • टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज ने एत्मादपुर थाने में चार टोलकर्मियों और बाउंसर से मारपीट और फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details