उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मिले कोरोना के 132 नए मामले, भाजपा सांसद राजकुमार चाहर भी संक्रमित - आगरा ताजा समाचार

यूपी के आगरा में आज कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर शामिल हैं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब 303 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं, जिनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों में कोई लक्षण ही नहीं हैं.

भाजपा सांसद राजकुमार चाहर कोरोना संक्रमित
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 6, 2022, 5:57 PM IST

आगरा: ताजनगरी में गुरुवार को कोरोना का बम फूटा. जिले में 132 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर शामिल हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 303 हो गई है. आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कम्युनिटी संक्रमण की संभावना बढ़ गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में कोरोना के डेल्टा और ओमीकॉन वेरिएंट चपेट में रहा है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.

बता दें कि, आगरा में बुधवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले थे, जिससे आगरा में संक्रमितों की संख्या 177 हो गई थी. अब गुरुवार को 132 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब तक आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, साप्ताहिक बंदी को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब 303 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं, जिनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों में कोई लक्षण ही नहीं हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई है. अधिकतर लोग होम आईसोलेशन में हैं. संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. डीएम पीएन सिंह की जनता से अपील है कि लोग घरों में रहें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details