आगरा: ताजनगरी में गुरुवार को कोरोना का बम फूटा. जिले में 132 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर शामिल हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 303 हो गई है. आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कम्युनिटी संक्रमण की संभावना बढ़ गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में कोरोना के डेल्टा और ओमीकॉन वेरिएंट चपेट में रहा है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.
बता दें कि, आगरा में बुधवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले थे, जिससे आगरा में संक्रमितों की संख्या 177 हो गई थी. अब गुरुवार को 132 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब तक आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर शामिल हैं.