उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 4, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 10:19 PM IST

ETV Bharat / state

आगरा: भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और उनका बेटा कोरोना संक्रमित

आगरा में मंगलवार को 61 नए संक्रमित मरीज मिलने से मरीजों का आंकड़ा 7,391 पहुंच गया. संक्रमितों में उत्तर विधानसभा सीट से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और उनका बेटा भी शामिल है. दोनों को इलाज के लिए एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

agra news
दोनों को इलाज के लिए एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा. आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, उनके बेटे, चिकित्सक, पुलिसकर्मी और होटल कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. रिपोर्ट आने पर विधायक और उनके बेटे को उपचार के लिए एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. मंगलवार को विधायक के पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. विधायक की रिपोर्ट बुधवार सुबह आई है.

कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 7,391

जिले में मंगलवार को 61 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 7,391 पहुंच गया है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में 146 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 6,857 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में 2.74 लाख से अधिक लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है.

यहां मिले संक्रमित

एसएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक, पुलिसकर्मी, फतेहाबाद रोड स्थित होटल के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मयोगी इन्क्लेव, आवास विकास कॉलोनी, ट्रांस यमुना कॉलोनी, मारुति इस्टेट, दुर्गा कॉलोनी, रामबाग में भी कोरोना के मरीज मिले हैं. गोपालपुरा सदर, सोरों कटरा शाहगंज, सिद्धार्थ नगर ताजगंज, सिविल लाइन, नगला ग्यासी, नगला भूमा, जैतपुर कलां, कैलाश मोड़, दयालबाग, रोहता, शाहगंज, डौकी, सिकंदरा, छीपीटोला, खंदौली, न्यू आगरा, यमुना किनारा रोड, राम नगर, कुकथारी, अजीत नगर, सरयू नगर, ज्योति नगर, पुरानी मंडी, न्यू सुभाष नगर, एत्माउदौला, अजमेर रोड, भगवानपुर, कासिमपुर, मिडकौली आदि इलाकों में भी संक्रमित सामने आए हैं.

आगरा कमिश्नर के परिवार में कोरोना से हो चुकी है मौत

आगरा में ही पहले भी जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. आगरा कमिश्नर के कोरोना संक्रमित पिता और मां की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details