उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने मजदूरों को बांटे भोजन, जूते और कपड़े - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर भोजनालय चलाकर मजदूरों में भोजन का वितरण किया गया. यह कार्य फतेहाबाद से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने कराया. इस दौरान एडीजी अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार ने मौके पर पहुंचकर भोजनालय का निरीक्षण किया.

bjp mla jitendra verma distribute shoes among labors
मजदूरों में बांटा गया जूूता

By

Published : May 28, 2020, 11:03 PM IST

आगरा:देशभर में फैली कोविड-19 महामारी को लेकर लोग अपने काम धंधे छोड़कर घर लौट रहे हैं. वहीं फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने मजदूरों में भोजन वितरण कराया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर भोजनालय चलाकर लोगों को भोजन दिया गया. इसको लेकर एडीजी आगरा अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार ने मौके पर पहुंचकर भोजनालय का निरीक्षण किया.

जनपद में एडीजी के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को जूते उपलब्ध कराए गए. एडीजी अजय आनंद ने कहा कि भोजनालय में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. वहां लोगों के लिए जलेबी, पूड़ी, सब्जी, खीरा, पानी, चाय की व्यवस्था की गई है. वहीं लोगों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने विधायक जितेंद्र वर्मा की प्रशंसा की.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रवासी मजदूरों को कपड़े जूते, चप्पल आदि वितरित किए. उन्होंने कहा कि हमारे जिले भर में इतने बड़े स्तर पर इतने लंबे समय से मदद के लिए यह राहत शिविर चलाया जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा नेता आरपी सिंह, रामसेवक मल्ल, राजेश कुशवाह महेश सिसोदिया, चंद्रभान सिंह, नरेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details