उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायकों ने एक दूसरे को गले लगा कर दी जीत की बधाई - चुनाव 2022

जनपद की उत्तरी विधानसभा व दक्षिणी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. जितने के बाद भाजपा विधायकों ने एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी.

etv bharat
बीजेपी विधायकों ने एक दूसरे को गले लगा कर दी जीत की बधाई

By

Published : Mar 10, 2022, 9:15 PM IST

आगरा: जनपद की उत्तरी विधानसभा व दक्षिणी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. जीतने के बाद भाजपा विधायकों ने एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी. भाजपा प्रत्याशियों ने कहा कि जो एग्जिट पोल को गलत बता रहे थे. उन्हें भी मालूम अब पड़ गया होगा कि जनता के दिल में क्या है. जनता ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए वोट दिया है. इसी वजह से बीजेपी के विधायक आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर एक बार फिर जीते हैं. जिससे साफ जाहिर है ईवीएम में गड़बड़ी नहीं विपक्ष की नीतियों में गड़बड़ी है.

बीजेपी विधायकों ने एक दूसरे को गले लगा कर दी जीत की बधाई

दो बार जीत चुके बीजेपी के दक्षिणी विधायक
दक्षिणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय दो बार बीजेपी से विधायक रह चुके है और विधानसभा 2022 के चुनाव में तीसरी बार फिर चुनाव जीत विधायक बने. दक्षिणी विधानसभा की बात की जाए तो दक्षिणी विधानसभा में 90 हजार मुस्लिम व 60 हजार जाटव वोट है. अनुमान लगाया जा रहा था कि बीएसपी प्रत्याशी रवि भारद्वाज बीजेपी के प्रत्याशी को टक्कर दे सकता हैं. लेकिन योगेंद्र उपाध्याय दक्षिणी विधानसभा से एक बार फिर जीते.

यह भी पढ़ें:ललितपुर में दोबारा खिला कमल: राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की, बसपा दूसरे नंबर पर


दूसरी बार उत्तरी से चुने बीजेपी के विधायक
आगरा के उत्तरी विधानसभा की बात की जाए तो यह सीट सरकार किसी की भी हो लेकिन यहां जीत भाजपा के प्रत्याशी को ही मिली है. 1885 में यह सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. इसके बाद आजतक बीजेपी के प्रत्याशी के इलावा कोई नहीं जीता. पुरुषोत्तम खंडेलवाल की बात की जाए तो उनका शुरू में बहुत विरोध किया. लोगों ने लेकिन बीजेपी ने सभी रूठे अग्रवाल को मना लिया और एक बार फिर भारी बहुमत के साथ उत्तरी से पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details