उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जूता चोरी होने के बाद नंगे पांव लौटे BJP विधायक, रास्ते में हुआ ये... देखें VIDEO

भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के जूते चोरी हो गए. जिसके बाद विधायक नंगे पैर ही तपती धूप में अपने गंतव्य को रवाना हो गए. वहीं, इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

Agra-Shoes-of-BJP-MLA-stolen-video-viral-on- internet-media  Agra latest news  etv bharat up news  भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा  नंगे पांव लौटे BJP विधायक  BJP MLA Chhotelal Verma  shoe was stolen  फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र  सती माता मंदिर परिसर  नंगे पांव लौटे BJP विधायक
Agra-Shoes-of-BJP-MLA-stolen-video-viral-on- internet-media Agra latest news etv bharat up news भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा नंगे पांव लौटे BJP विधायक BJP MLA Chhotelal Verma shoe was stolen फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र सती माता मंदिर परिसर नंगे पांव लौटे BJP विधायक

By

Published : Apr 22, 2022, 10:54 AM IST

आगरा:जनपद के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के धिमश्री स्थित सती माता मंदिर परिसर में आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के जूते चोरी हो गए. जिसके बाद विधायक काफी देर तक मंदिर परिसर में ही रहे और जब आखिर तक जूते नहीं मिले तो वो नंगे पैर ही अपने गंतव्य को रवाना हो गए. वहीं, उनके नंगे पैर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, गुरुवार को सती माता मंदिर परिसर में मेले का आयोजन था. इस मेले में आसपास के साथ-साथ दूरदराज से हजारों की संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए आए थे. गुरुवार को मेले का उद्घाटन करने के लिए भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा पहुंचे थे. वहीं, सती माता की पूजा-अर्चना के लिए वो जूते उतारकर मंदिर परिसर में प्रवेश किए, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उन्हें जूता नहीं मिला.

नंगे पांव लौटे BJP विधायक

इसे भी पढ़ें - काशी के गंगा घाटों पर चलती है ख़ास तरह की कोड, जिसे नाविकों को छोड़ कोई और नहीं कर सकता डिकोड

हालांकि, काफी देर तक जूतों को खोज जारी रही, लेकिन जब जूते नहीं मिले तो तेज धूप में ही विधायक अपने गंतव्य को रवाना हो गए. बता दें कि विधायक छोटेलाल वर्मा के साथ सुरक्षाकर्मी और थाने का फोर्स भी मौजूद था. इसके बाद भी जूते चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details