उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, दुकानदार को मारपीट के बाद दी गोली मारने की धमकी - threatens to shoot shopkeeper

आगरा में भाजपा नेता का एक दुकानदार को धमकाने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल
भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 5, 2023, 5:14 PM IST

भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल

आगरा:जिले में भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. आपसी विवाद में भाजपा नेता ने पीड़ित पक्ष को गोली मारने की धमकी दी है. मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांसयमुना कॉलोनी का बताया जा रहा है.

भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल
आगरा में एक भाजपा नेता ने सत्ता के नशे में सारी हदें पार कर दी. आपसी विवाद में एक दुकानदार को गोली मारने की धमकी दे डाली. भाजपा नेता मौजूदा विधायक का करीबी बताया जा रहा हैं. सोशल मीडिया पर विधायक के साथ फोटो वायरल कर दबंगई करता हैं. वायरल वीडियो में भाजपा नेता के साथ उसके गुर्गे भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले भाजपा नेता किसी मामले को लेकर दुकानदार को हड़काता हैं. उसे कहता हैं कि अगली बार कोई हरकत की तो गोली मार दी जाएगी. ठीक से सबक सिखाया जाएगा.

इस बीच भाजपा नेता का एक गुर्गा पीड़ित की दुकान में जबरदस्ती दाखिल होकर बैठे युवक का चश्मा उतार कर फेंक देता हैं. युवक आई फ्लू होने की बात बताता हैं. इस बात पर भाजपा नेता का गुर्गा आगबबूला होकर उससे मारपीट शुरु कर देता हैं. वायरल वीडियो में दबंगई करने वाला व्यक्ति अपने आप को भाजपा नेता बताता हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं.

इस मामले में थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार का कहना है कि पीड़ित दुकानदार की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई हैं. वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी हैं. अगर पीड़ित पक्ष पुलिस को लिखित शिकायत देता हैं. तो आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: झांसी में डबल मर्डर, बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने 9 घंटे में सॉल्व किया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details