आगरा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल सोमवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आगरा और अलीगढ़ मंडल के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पहले पार्टी सहकारी समितियों और गन्ना समितियों जैसे चुनाव नहीं लड़ती थी. मगर, अब हम हर चुनाव लड़ेगे. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढेगा. इससे संगठन भी मजबूत होगा.
आगरा पहुंचे बीजेपी नेता सुनील बंसल, कहा- अब हर चुनाव लड़ेगी भाजपा - शिक्षक विधान परिषद चुनाव
स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल आगरा पहुंचे. आगरा में उन्होंने सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की.
![आगरा पहुंचे बीजेपी नेता सुनील बंसल, कहा- अब हर चुनाव लड़ेगी भाजपा bjp leader sunil bansal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9493396-665-9493396-1604964907042.jpg)
उन्होंने कहा कि, पहले भाजपा तमाम चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतरती थी. इसका असर पार्टी के संगठन पर पड रहा था. मगर, अब ऐसा नहीं होगा. भाजपा सभी चुनाव लड़ेगी. इससे भाजपा के एक लाख कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. संगठन मजबूत होगा. उन्होंने सांसद और विधायकों से कहा कि अब स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव में प्रत्येक मतदाता से संपर्क करना है.
सभी भागीदारी करें
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि "स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव में 11 नवंबर को पार्टी के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. सभी को नामांकन से लेकर चुनाव तक आराम से नहीं बैठना है. इसमें भागीदारी करेंगे. लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी की नीतियों और केंद्र के कल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाएं. वोटर को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए विशेष व्यवस्था बनाएं."