आगरा:जनपद में विधानसभा 2022 के चुनाव के नतीजे आते ही भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर कमल खिला. भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने कहा साइकिल के प्रख्चे उड़ गए. हाथ गायब हो गया और हाथी थक के बैठ गया. इसलिए आज आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर एक बार फिर कमल खिला है.
आगरा 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे
1.आगरा में फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47011 मतों से चुनाव जीते. दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे.
2.आगरा की बाह सीट पर 24,235 वोट से जीती बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह. सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर रहे.
3. आगरा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे.
4. आगरा में खेरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते. दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे.
भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत इसे भी पढ़ेंःसिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा बोलने वालों को जनता ने दिया जवाब
5.आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के बेबी रानी मौर्य 76,608 वोटों से विजयी हुई, दूसरे स्थान पर बीएसपी किरण केशरी रहीं.
6. आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी हुए, दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह रहे.
7.आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया.
8. आगरा फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने सपा की रुपाली दीक्षित को 52,197 वोटों से हराया.
9.आगरा छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. जीएस धर्मेश ने सपा के कुंवर चन्द वकील को 48,697 वोटों से पछाड़ा.
आगरा जनपद में विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों पर एक नजर डाले तो तभी आगरा की नौ सीट भाजपा के कब्जे में थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप