आगरा: भाजपा प्रत्याशीडॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने आगरा स्नातक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव में जीत दर्ज की हैं. शनिवार की सुबह द्वितीय वरीयता की मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा प्रत्याशी को विजेता घोषित किया. डॉ. मानवेंद्र प्रताप ने सपा के डॉ. असीम यादव को 5,477 वोटों से हराया है. वहीं आगरा खंड शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की है. डॉ. आकाश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद्र वशिष्ठ को हराया है.
मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. आगरा में एमएलसी चुनाव की मतगणना आगरा-फिरोजाबाद स्थित मंडी समिति परिसर में गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. शुक्रवार की रात तक स्नातक सीट पर प्रथम वरीयता की 9वें चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह को निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव से 4,969 वोटों की बढ़त मिली थी. तीसरे स्थान पर निर्दलीय हरिकिशोर तिवारी रहे. स्नातक सीट पर रोमांचक मुकाबला
प्रथम वरीयता के वोटों से जब स्नातक सीट पर जीत-हार का फैसला नहीं हुआ तो शुक्रवार देर रात द्वितीय वरीयता के वोटों की काउंटिंग शुरू हुई. जो शनिवार सुबह तक चली. द्वितीय वरीयता की मतगणना के 18वें चरण में जीत का फैसला हुआ. जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 39,452 वोट मिले, जबकि सपा के डॉ. असीम यादव को 33,975 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 5,477 वोटों से जीत दर्ज की. शनिवार सुबह रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र दिया.
सपा से छीनी भाजपा ने सीट
भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह के विजेता घोषित होने से पहले ही भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाया. इस दौरान भाजपाई खूब नाचे. सबने एक-दूसरे को बधाई दी. इस सीट पर भाजपा की पहली जीत है. अभी तक इस सीट पर सपा का वर्चस्व रहा. भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा के निवर्तमान एमएलसी असीम यादव को हराकर सीट भाजपा की झोली में डाली है.