आगरा :UP Assembly Election 2022 :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग ने पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर किसी भी रैली और सभा पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है. लेकिन इसके बावजूद आगरा में सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के प्रत्याशियों द्वारा कोरोना और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला सामने आ रहा है. वहीं, आगरा में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आपको बता दें, अभी हाल ही में आगरा की विधानसभा बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
आपको बता दें, बीजेपी से एत्मादपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर में स्थित पुरुषोत्तम वाटिका में एक जनसभा आयोजित की. इस जनसभा में जहां 20 से 30 गाड़ियां लेकर प्रत्याशी पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ मैरिज हॉल के अंदर करीब ढाई सौ से 300 लोगों की भीड़ देखी गई. मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने भी मास्क और सामाजिक दूरी का प्रयोग नहीं किया था.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ: यात्रियों से गुलजार हुए रेलवे स्टेशन पर कोरोना की गाइडलाइन हो रही तार-तार
वहीं, आगरा जिले से दूसरा मामला भी एत्मादपुर विधानसभा का है. एत्मादपुर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह चौहान अपनी टिकट फाइनल होने के बाद समर्थकों के साथ बाईसी स्थित कुल देवी मंदिर पहुंचे. जहां उनके साथ दर्जनों की संख्या में समर्थक दिखाई दिए. वहां भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता दिखाई दिया.
रविवार को समाजवादी पार्टी के बाह विधानसभा से प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा (Bah assembly candidate Madhusudan Sharma) अपने समर्थकों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन पर आरोप लगे कि वह कई लोगों को लेकर मंदिर में पहुंचे हैं. बाद में जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया.