आगरा:अगर आप आपने वाहन को कहीं पार्क कर रहे हैं और उसके बाद आपके वाहन के आस पास कोई नाबालिग बच्चा घूम रहा है तो आपको उसपर भी नजर रखने की जरूरत है. हो सकता है कि पलक झपकते ही वो आपकी बाइक को उड़ा ले जाये और आपको जब तक पता चले तब तक आप बाइक चोरी का शिकार हो जायें. आगरा पुलिस ने एक ऐसे ही वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें जेल भेजा है.
आगरा वालों सावधान! इन छोटे उस्तादों से बचाइए अपनी बाइक
आगरा पुलिस नें चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसमें नाबालिग बच्चों से चोरी करवायी जाती थी. ये नाबालिग बच्चे चोरी की घटनाओं को बड़ी ही सफाई से अंजाम देते थे और लोगों को इनपर शक भी नहीं होता था.
घटना की जानकारी देते एसपी ग्रामीण रवि कुमार
मासूमों के बचपन से खिलवाड़:
- मामला थाना अछनेरा कस्बे का है.
- पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटर पर सवार तीन लोगों को रोका.
- पुलिस के रोकते ही तीनों युवक भागने लगे.
- पुलिस नें दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक भागने में सफल रहा.
यह लोग गाड़ी चुरा कर छुपा कर रखते थे और बाद में उसे बेच दिया जाता था. गैंग में एक सदस्य नाबालिग था जो चोरी की वारदात को अंजाम देता था. नाबालिगों के अपराध के प्रोफेशन में चिंता जताते हुए आरोपी को जेल भेजने और लोगो को ऐसे लोगो के प्रति जागरूक रहने की बात कही है.
-रवि कुमार,एसपी ग्रामीण