उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - प्रेम प्रसंग में हत्या की कोशिश

यूपी के आगरा में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी. घायल युवक को गंभीर हालत में आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है.

आगरा में युवक को मारी गोली
आगरा में युवक को मारी गोली

By

Published : Mar 21, 2021, 2:16 PM IST

आगरा: एत्मादपुर के थाना खंदोली इलाके में शनिवार की रात घर के बाहर टहल रहे युवक को दो युवकों ने गोली मार दी . एक बाइक पर सवार होकर आए हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. पेट में गोली से लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है.

इसे भी पढ़ें-पूर्व महिला जिला पंचायत सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली

प्रेम प्रसंग में गोली मारने की बात
दरअसल, खंदौली के पैंतखेड़ा निवासी शैलेंद्र सिंह का बेटा कपिल (24 वर्ष) शनिवार रात 9:30 बजे खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकला था. बंबा पर पहुंचते ही सामने से आए दो लोगों ने उस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की. कपिल ने दूसरी तरफ कूदकर अपनी जान बचाई. परिजनों के मुताबिक तभी बाइक सवारों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक हमलावर ने तमंचा निकालकर कपिल को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से कपिल लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बाइक सवार हमलावर एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग निकले. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

एसओ अरविंन्द कुमार निर्वाल का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारी गई है. अभी तक तहरीर मिली नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details