उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर युवकों से लूटी बाइक - agra news

यूपी के आगरा में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर युवकों से मोटरसाइकिल और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

थाना जैतपुर
थाना जैतपुर

By

Published : May 20, 2021, 6:23 AM IST

आगराः जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी रेलवे पुल के समीप मंगलवार देर रात अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर युवकों से स्पलेंडर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल लूट लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, 5 लोग घायल

भौंर स्याइच निवासी रामदास (50) पुत्र रामप्रकाश, शंकर सिंह पुत्र चिरोंजी लाल के साथ मंगलवार देर रात अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह से चित्राहाट की ओर से आ रहे थे. इस दौरान उनके पीछे पल्सर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश चले आ रहे थे. तीनों अज्ञात बदमाशों ने कमतरी रेलवे पुल के पास बाइक को ओवर टेक कर रोक लिया और कनपटी पर तमंचा लगाकर उनकी बिना नम्बर की नई स्पलेंडर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने थाना जैतपुर पहुंचकर घटना की सूचना दी. जैतपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे कमतरी रेलवे पुल के समीप भौंर स्याइच निवासी युवकों से अज्ञात पल्सर बाइक सवार बदमाश बाइक एवं एक मोबाइल छीन कर ले गए हैं. तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details