आगरा : जनपद के थाना बाह क्षेत्र के कस्बा बाह में बुधवार देर शाम दुकान से घर लौट रहे एक युवक का बाइक सवारों ने मोबाइल लूट लिया. भागते बाइक सवारों से साहसी युवक भिड़ गया. ग्रामीणों से घिरता देख बाइक सवार युवक का मोबाइल फेंककर भाग गए.
मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों से भिड़ा साहसी युवक - आगरा खबर
आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र में बुधवार देर शाम दुकान से घर लौट रहे एक युवक का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया. वहीं भागते बाइक सवारों से साहसी युवक भिड़ गया. ग्रामीणों से घिरता देख बाइक सवार युवक का मोबाइल फेंककर भाग गए.
बदमाशों से भिड़ा साहसी युवक
यह है पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के मोहल्ला धोबई निवासी सौरभ पुत्र मुन्नालाल बुधवार देर शाम को अपनी दुकान से घर पैदल लौट रहा था. उस वक्त युवक मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी वक्त कस्बा के बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल छीनकर भागने लगे. जिस पर युवक ने साहस दिखाते हुए बदमाशों की बाइक को पीछे से पकड़ लिया और रोकने का प्रयास किया. मगर बाइक सवार बदमाशों ने बाइक को दौड़ा दिया, जिससे युवक 500 मीटर तक बाइक से घसिटता हुआ चला गया. बाइक सवारों ने युवक के साथ मारपीट भी की, मगर उसने बाइक को नहीं छोड़ा. चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए. इस दौरान अपने आपको घिरता देख बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल फेंककर भाग गए.
बाइक से घसिटने से युवक गंभीर घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया गया. वहीं पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.