उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेरहवीं का सामान लेने जा रहे बाइक सवार तालाब में गिरे, एक की मौत

आगरा जिले के भूगोल पुरा गांव में तेरहवीं का सामान लेने जा रहे बाइक सवार दो युवक तालाब में गिर गए. इसमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया.

bike rider falls into pond in Agra
भूगोल पुरा गांव में बाइक सवार गिरे.

By

Published : May 13, 2021, 12:46 PM IST

आगरा: आगरा-ग्वालियर पर रोड स्थित ग्राम पंचायत ककुआ के भूगोल पुरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक पर सवार दो लड़के गहरे तालाब में जा गिरे. इनमें से एक युवक को तुरंत ही बचा लिया गया. वहीं दूसरे युवक के लिए पुलिस ने 3 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद युवक का पता चल सका. युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तालाब में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत.

क्या है पूरा मामला
ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत ककुआ के मौजा भूगोल पुरा निवासी रूप सिंह उर्फ पप्पू का लड़का नरेश अपने मित्र सौरव के साथ बाइक पर घर से दादी के तेरहवीं का सामान लेने के लिए इटोरा चौराहे पर जा रहा था. वह जैसे ही तालाब के नजदीक पहुंचा तो बाइक असंतुलित हो गई और दोनों ही बाइक सहित 25 फुट गहरे तालाब में जा गिरे.

पड़ोसी बने मददगार
बाइक सवारों के तालाब में गिरते ही अपनी पत्नी को दवा लेकर आ रहा एक पड़ोसी मदन लाल की उन पर नजर पड़ी. इस पर मदन अपनी बाइक को खड़ी करके तुरंत तालाब में कूद गया और सौरव को बाहर निकाल लिया. वहीं नरेश का पता नहीं चल सका और वह उसी में कहीं गुम हो गया.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर थाना मलपुरा क्षेत्र के ककुआ चौकी प्रभारी विधान चंद्र कुशवाहा अपनी टीम ब्रह्मा कुमार, महेश यादव, आमोद तिवारी को लेकर मौके पर पहुंचे. यहां पूरी टीम तालाब में उतर गई और क्रेन की मदद से लापता युवक नरेश को खोजने लगी. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नरेश को खोज निकाला गया. पुलिस के साहसिक कार्य को लेकर सभी लोग उसकी सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रेप केस में गवाही देने से रोकने के लिए दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
नरेश के तालाब में गिर जाने से परिवार में कोहराम मच गया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस को सफलता हाथ लगी तो उसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details