उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती - बाइक सवार दो युवकों को टक्कर

आगरा के थाना बाह क्षेत्र में एक कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अज्ञात कैंटर चालक को तलाश कर रही है.

etv bharat
आगरा

By

Published : Mar 14, 2022, 8:46 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर मार्ग पर गुरुकुल स्कूल के पास एक कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. अज्ञात कैंटर चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना बाह निवासी विक्रम सिंह पुत्र राजवीर सिंह (25) गांव के साथी धीरज पुत्र दयाराम (21) के साथ रविवार की रात बाइक से कस्बा बाह बाजार से बड़ागांव वापस लौट रहे थे. रास्ते में जैतपुर मार्ग पर गुरुकुल स्कूल के पास एक अज्ञात कैंटर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी.

हादसे में विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने पहुंची को जानकारी दी. पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित किया और घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अचानक हादसे में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस अज्ञात कैंटर का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details