उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत - death of a motorcyclist in agra

यूपी के आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. वहीं युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.

वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

By

Published : Dec 16, 2021, 9:50 AM IST

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के थाना खंदौली में एक मोटर साइकिल सवार और अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा आगरा और हाथरस मार्ग स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे इन्टर चेंज के स्थित केतकी कोल्ड स्टोरेज के सामने का है. बताया जा रहा कि हाथरस के गिजौली निवासी 35 वर्षीय राकेश चौहान को देर रात अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. घटना गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक आगरा से हाथरस की ओर मोटर साइकिल से जा रहा था. कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक रोड किनारे गिर गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सुबह जब उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों ने युवक के लाश सड़क किनारे पड़ी देखी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी...यह कह डाला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी. वहीं पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष खंदौली अवधेश गौतम का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details