उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा जानवर से बाइक टकराई, महिला की मौत और तीन घायल - agra road accident

आगरा में आवारा जानवर से बाइक टकराने से एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया गया.

घायल महिला.
घायल महिला.

By

Published : Jun 11, 2021, 9:49 AM IST

आगरा:थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के भदरोली चौराहे पर आवारा जानवर से एक बाइक टकरा गई. इससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकतरा निवासी राजकुमार गुरुवार रात बाइक से मां रामवती (58) और भाभी रीना के साथ भतीजे हर्ष (6) को दवा दिलवाने पिनाहट कस्बा डॉक्टर के पास जा रहा था. कस्बा स्थित भदरोली चौराहे पर बाइक के सामने अचानक खेतों से निकलकर आवारा जानवर मार्ग पर सामने आ गया, जिससे तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गई.

बाइक सवार युवक सहित दोनों महिलाएं और बच्चा बुरी तरह घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया, जहां घायल महिला रामवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज जारी है. महिला की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें:डिवाइडर पर चढ़ने से मजदूरों से भरी DCM पलटी, 20 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details