उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में राहुल और प्रियंका जल्द संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान: भूपेश बघेल

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. गुरुवार देर शाम छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आगरा पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार सुबह आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क, युवा संवाद और व्यापारियों से बात के साथ ही अन्य तमाम कार्यक्रम के जरिए लोगों से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की.

etv bharat
यूपी में जल्द राहुल और प्रियंका संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान: सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 29, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 5:42 PM IST

आगरा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे दिन शनिवार को आगरा में कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क की कमान संभाली. शनिवार दोपहर आगरा ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के समर्थन में वोट मांगने के लिए सीएम भूपेश बघेल गांव धनौली पहुंचे. उन्होंने भारत रत्न भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार की शुरुआत की.

धनौली में ही नुक्कड़ सभा भी की. इसमें उन्होंने जमकर भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला. कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांग रही है. वहीं, एक दल ऐसा भी है जो जाति के नाम पर वोट मांग रहा है. जो जिन्ना कब्र में सोए हुए हैं, उन्हें याद कर रहा है. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के साथ ही रोजगार के नाम पर कांग्रेस को वोट करने की अपील की.

यूपी में जल्द राहुल और प्रियंका संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान: सीएम भूपेश बघेल

गौरतलब है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. गुरुवार देर शाम छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आगरा पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार सुबह आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क, युवा संवाद और व्यापारियों से बात के साथ ही अन्य तमाम कार्यक्रम के जरिए लोगों से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की.

एक दल के नेता कर रहे जिन्ना को याद

शनिवार सुबह सीएम भूपेश बघेल पहले गांव धनौली पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपने डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की. लोगों से मिले. उन्होंने जनता से महंगाई और बेरोजगारी दूर करने तथा युवाओं को रोजगार, नई फैक्ट्री लगाने के लिए कांग्रेस को वोट देने और कांग्रेसी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर में बुआ-बबुआ पर बरसे अमित शाह: बोले- एसपी-बीएसपी राज में यूपी में गुंडों का बोलबाला था, योगी राज में सभी गुंडे बाहर हैं

नुक्कड़ सभा में जमकर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम उपलब्धियों का बखान किया. कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 घंटे में सन् 2018 के विधानसभा चुनाव में जो जनता से वादा किया था, उसे करके दिखाया. कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करके दिखाती है. यूपी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो 5 साल पहले आपसे वादा किए गए थे क्या वह पूरे हुए हैं. उन वादों की हकीकत क्या है?

कहा कि आम आदमी अपने और अपने बच्चों के सपनों को साकार करना चाहता है, युवा रोजगार चाहता है. यूपी में भर्तियां निकलती हैं, परीक्षा से पहले पर्चा आउट हो जाता है. बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है. इसलिए कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करें.

कहा कि प्रियंका गांधी पर विश्वास करें. इससे प्रदेश में विकास होगा. रोजगार भी बढ़ेगा. मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने बताया कि टिकट वितरण का काम उत्तर प्रदेश में पूरा हो चुका है. अब जल्द ही चुनाव प्रचार की कमान उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही राहुल गांधी भी संभालेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सीएम का चेहरा कौन है? इस पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को जनता ने और उनके समाज ने सीएम बनाने के लिए वोट दिया था.

पांच साल तक डिप्टी सीएम ही बने रहे. उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब जब स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी छोड़ कर चले गए हैं, तब पता चलता है कि उनके साथ सरकार ने क्या किया. कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है. जनता कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस को ही वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है. जनता जिसे चाहती है, उसे ही सिंहासन पर बैठाती है.

खैरागढ़ में की चुनाव सभा

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने खेरागढ़ से प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. वहीं, अकोला में आगरा ग्रामीण के प्रत्याशी के लिए बाजार में पैदल चलकर जनसंपर्क किया. जनसभा में विपक्षियों पर जमकर हमलावर हुए. हालांकि इस दौरान आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

छत्तीसगढ़ प्रांत के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताजनगरी की आगरा ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगने शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अकोला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अकोला के बाजार में पैदल जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. पैदल जनसपर्क करके वे खेरागढ़ में जनसभा करने पहुंच गए.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजमहल गार्डन में आयोजित जनसभा में आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी. काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिनमें अधिकतर लोग बेफ्रिक होकर बिना मास्क पहने थे. यहां तक कि उनके स्वागत सत्कार के लिए माला लेकर पहुंचे समर्थक भी बिना मास्क लगाए दिखाई दिए.

Last Updated : Jan 29, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details