उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने पर हंगामा

यूपी के आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाईं का बाजार स्थित पार्क में लगी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. बाबा साहब की खंडित प्रतिमा को देखकर लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.

आगरा में डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर प्रदर्शन करते लोग.
आगरा में डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर प्रदर्शन करते लोग.

By

Published : Oct 18, 2020, 9:34 PM IST

आगराः जिले में आसामाजिक तत्वों के डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने पर हंगामा हो गया. खंडित प्रतिमा देखकर लोगों ने हंगामा किया. सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाईं का बाजार स्थित पार्क में लगी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. बाबा साहब की खंडित प्रतिमा को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन

संविधान शिल्पी की प्रतिमा को खंडित किए जाने वालों के खिलाफ प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस के आला अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत किया और नई मूर्ति लगवाए जाने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. लोग आक्रोशित न हो इसको लेकर पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को कपड़े से ढकवा दिया.

एसपी सिटी ने किया लोगों को शांत

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पार्क में आसामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है. उन्होंने ही बाबा साहब की मूर्ति को खंडित किया होगा. लोगों ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे कोई भी इस तरह की हरकत दोबारा न करे. बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर हमारी भावनाएं को ठोस पहुंचाया गया है. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने आक्रोशित लोगों को शांत किया और उनकी पूरी बात सुनी. उन्होंने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लोगों की सहमति के बाद किरावली से नई प्रतिमा मंगाई गई है. प्रतिमा को स्थापित कराने की प्रक्रिया चल रही है. मूर्ति खंडित करने के आरोपियों की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details