आगराःडॉ. भीमराव अंबेडकर के खंदारी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निर्देशक वीके सारस्वत ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि आए दिन छात्राओं के साथ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ करते रहते हैं.
कैंपस में हैं 300 से ज्यादा छात्राएं
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 300 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं. कैंपस में छात्राओं के लिए हॉस्टल न होने के कारण बाहर से आने वाली छात्राएं किराए पर कमरा लेकर रहती हैं. कैंपस में असामाजिक तत्वों के आने पर आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं. निर्देशक वीके सारस्वत ने पुलिस प्रशासन से असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई.