उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर निर्देशक ने लगाई गुहार

यूपी के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के खंदारी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस संबंध में निर्देशक वीके सारस्वत ने पुलिस प्रशासन से असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई.

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

By

Published : Mar 12, 2021, 7:33 PM IST

आगराःडॉ. भीमराव अंबेडकर के खंदारी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निर्देशक वीके सारस्वत ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि आए दिन छात्राओं के साथ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ करते रहते हैं.

कैंपस में असामाजिक तत्व करते हैं छेड़छाड़.

कैंपस में हैं 300 से ज्यादा छात्राएं
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 300 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं. कैंपस में छात्राओं के लिए हॉस्टल न होने के कारण बाहर से आने वाली छात्राएं किराए पर कमरा लेकर रहती हैं. कैंपस में असामाजिक तत्वों के आने पर आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं. निर्देशक वीके सारस्वत ने पुलिस प्रशासन से असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई.

महिला हॉस्टल की नहीं है सुविधा
खंदारी कैंपस में छात्राओं के लिए महिला छात्रावास न होने पर छात्राओं को आजाद नगर, शास्त्री नगर, मऊ नगर में किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता है. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कैंपस के अंदर आए दिन छात्र नेता दंबगई दिखाते हैं. जिससे बिना आई-कार्ड के ही छात्र नेताओं के साथ उनके संगति के लोग भी कैंपस में प्रवेश कर लेते हैं, जिस कारण आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

यह भी पढ़ेंः ट्यूशन जा रहीं दो छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details